Har Har Mahadev


महादेव‬ को इतना जपो की !
'महादेव' धड़कन में उतर जाये!!
साँस भी लो तो खुशबू
"महादेव" दरबार की आये!!
"महादेव" का नशा दिल पर ऐसा छाए !
बात कोई भी हो पर नाम
"महादेव" "का ही आये ।।

कौन कहता है की ‪#‎मौत‬ सामने आएगा तो मैं
‪डर‬ जाऊंगा.. ‪कैलास‬ तक चलने वाला
‪महादेव‬ का ‪दीवाना‬ हूँ...मौत को भी !!
‪हर_हर‬ महादेव !!कर के निकल ‪जाऊंगा‬ .. Jay Bhole...!

हम "‪‎महादेव‬" के दीवाने है ,तान के सिना चलते है ।
ये "महादेव" का जंगल है , यहाँ शेर "‪‎श्री_राम‬" के पलते है ....।।।

दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती ,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती ..
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे ‪महादेव‬ ,
फिर ये ‪दुनिया‬ उसे मिटा नही सकती !!
आज सुबह भोलेनाथ जी की परभातफेरि में !! हर हर महादेव !!

ॐ नमः शिवाय
"देवों के देव ‪महादेव‬ " दिल में छिपी
यादो से सवारु आपको
आप दिखे तो आँखों में उतारू
आपको#"महादेव " आपके नाम को मैंने
लबो पर ऐसे सजाया है सो भी जाऊं
तो ख़्वाबों में पुकारूँ आपको हर हर
महादेव

Comments