PATI PATNI Latest

एक पत्नी पति की ऊँगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी.. 
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला "करंट लग जायेगा"

पत्नी- डोंट वरी !!.. कुछ दिनों पहले ही करवाचोथ का व्रत किया है, चैक कर रही हूँ प्रॉपर हुआ की नहीं । 😆😆

कुछ सूंदर लड़कियो के साथ उनके अजीबो गरीब पति देख कर ऐसा लगता है..
जैसे..
.
.
बेचारी ने उपवास में गलती से कुछ खा लिया होगा.!!

😜😜😝😝


जज : तुमने दस साल से
अपनी बिवी  को  डराके, धमकाके
अपने कंट्रोल मे रखा .. 😠

मुल्जिम : जज साहब .. 😔
              वो ऐसी बात है कि .. 😪


जज : सफाई नही बे .. 😡
तरीका बता तरीका !!  😳

😉😜😝😝


पत्नी: शादी के पहले आप
मुझे कहाँ कहाँ घुमाते थे!
होटल, सिनेमा, आसपास के
नजारे और न जाने क्या क्या?

और जब शादी हुई तो घर के
बाहर भी नही लेके जाते...!!

पति: अरी पगली! तूने कभी
चुनाव के बाद प्रचार होता देखा है?
😝😳😁😂



👨👩
बीवी मार्केट से लौटी...
पति-मेरा अंदाजा यह कह रहा है
कि...
इस पैकेट मे कोई खाने की चीज है।
😜😜👇

पत्नी- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर..,
आप ने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है,
इसमें मेरे नए सैंडल हैं. !!
😅😜😜😜😳👍                      


बीवी- ये लो रायता

पति- ये काली बूंदी का रायता पहली बार खाया है...

बीवी- बकरी की शर्त थी कि अगर दही उसके दूध से बनाया गया...


तो बूंदी भी उसी की होनी चाहिये !

😜😜😜😀

Comments